भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा विशेष महत्व : योगी आदित्यनाथ

भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा विशेष महत्व : योगी आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - November 27, 2023 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 27, 2023 / 11:21 AM IST

लखनऊ, 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में इस अवसर का विशेष महत्व है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को सोशल साइट ‘एक्‍स’ एक पोस्ट में कहा, ” उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।”

इस संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ”भारतीय सांस्कृतिक परम्परा में इस अवसर का विशेष महत्व है। भगवान विष्णु ने इसी दिन मत्स्य अवतार लेकर प्रलय के अंत तक सप्त ऋषियों एवं वेदों की रक्षा की, जिससे पुनः सृष्टि का निर्माण सम्भव हो सका। इसके साथ ही, भगवान शंकर ने इसी दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत किया। यह पर्व मानव मात्र को प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।”

एक्‍स पर अपने संदेश में उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी समस्त देश व प्रदेशवासियों को गंगा स्नान व दान-पुण्य के लौकिक एवं आस्था के पर्व कार्तिक पूर्णिमा तथा देव दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

भाषा आनन्द

नरेश

नरेश