Kasganj Violence: बच्चों की इस बात ने लिया हिंसक मोड़, दो पक्षों में पथराव और मारपीट में कई घायल, वीडियो वायरल होते ही 7 लोग गिरफ्तार

बच्चों की इस बात ने लिया हिंसक मोड़, दो पक्षों में पथराव...Kasganj Violence: Minor fight between children takes violent turn

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 03:52 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 03:52 PM IST

Kasganj Violence | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कासगंज- दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर हुआ पथराव और मारपीट,
  • बच्चों में हुए मामूली विवाद में बच्चों के परिजन आपस में भिड़े,
  • दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव और मारपीट,

कासगंज: Kasganj Violence:  जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित योग मार्ग मोहल्ले में रविवार को बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते यह विवाद बच्चों के परिजनों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया जिसमें जमकर पथराव और मारपीट हुई।

Read More : Jashpur Bike Stunt Video: छत्तीसगढ़ में मौत से खेलते बाइकर्स! हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने उतारी सारी हवा

Kasganj Violence:  मिली जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने घर की छत से दूसरे पक्ष पर पत्थरों की बरसात कर दी। इस पथराव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छत से लगातार पत्थरबाजी की जा रही है। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच झगड़े को शांत कराया और जांच शुरू की।

Read More : Bhopal Railway Station: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर सांसें रोक देने वाला हादसा… चलती ट्रेन से गिरा युवक, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसा, CCTV फुटेज आया सामने

Kasganj Violence:  पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है लेकिन पुलिस फोर्स तैनात है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। एसएचओ सोरों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

"कासगंज पथराव घटना" कब और कहां हुई?

यह घटना रविवार को कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के योग मार्ग मोहल्ले में हुई।

"कासगंज बच्चों की कहासुनी झगड़ा" कैसे शुरू हुआ?

यह झगड़ा बच्चों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुआ, जो बाद में उनके परिजनों के बीच हिंसक झगड़े में बदल गया।

"कासगंज वायरल वीडियो" में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में एक पक्ष द्वारा छत से लगातार पत्थरबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

"कासगंज पथराव में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?"

अब तक पुलिस ने इस घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

"कासगंज हिंसा पुलिस कार्रवाई" में क्या कदम उठाए गए हैं?

पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के बाद जांच शुरू की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।