Publish Date - June 8, 2025 / 03:52 PM IST,
Updated On - June 8, 2025 / 03:52 PM IST
Kasganj Violence | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कासगंज- दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर हुआ पथराव और मारपीट,
बच्चों में हुए मामूली विवाद में बच्चों के परिजन आपस में भिड़े,
दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव और मारपीट,
कासगंज: Kasganj Violence: जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित योग मार्ग मोहल्ले में रविवार को बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते यह विवाद बच्चों के परिजनों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया जिसमें जमकर पथराव और मारपीट हुई।
Kasganj Violence: मिली जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने घर की छत से दूसरे पक्ष पर पत्थरों की बरसात कर दी। इस पथराव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छत से लगातार पत्थरबाजी की जा रही है। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच झगड़े को शांत कराया और जांच शुरू की।
Kasganj Violence: पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है लेकिन पुलिस फोर्स तैनात है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। एसएचओ सोरों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।