Short Height Couple Wedding: कद नहीं, दिल बड़ा होना चाहिए…. तीन फीट का दूल्हा, ढाई फीट की दुल्हन, सामूहिक विवाह में अनोखी जोड़ी ने लिए सात फेरे

कद नहीं, दिल बड़ा होना चाहिए.... तीन फीट का दूल्हा...Short Height Couple Wedding: It is not the height, but the heart should be big

Short Height Couple Wedding: कद नहीं, दिल बड़ा होना चाहिए…. तीन फीट का दूल्हा, ढाई फीट की दुल्हन, सामूहिक विवाह में अनोखी जोड़ी ने लिए सात फेरे

Short Height Couple Wedding | Image Source | IBC24

Modified Date: May 22, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: May 22, 2025 8:59 pm IST

कौशांबी: Short Height Couple Wedding: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली शादी का गवाह बना हैं। जहां तीन फीट के दूल्हे और ढाई फीट की दुल्हन जब मंच पर सात फेरे लेने पहुंचे तो वहां मौजूद सबकी नजरें इस जोड़ी पर टीकी रह गई । इस जोड़ी ने न केवल सात फेरे लिए बल्कि समाज को यह संदेश भी दे दिया कि प्यार कोई कद नहीं देखता।

Read More : PM Modi Speech In Bikaner: “दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो मिट्टी में मिल जाते हैं मिटाने वाले” PM मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार

Short Height Couple Wedding: यह सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन कौशांबी के भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय परिसर में विधिविधान से संपन्न हुआ जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 321 जोड़ों ने धूमधाम से शादी की। कार्यक्रम की समुचित तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। इस विशेष शादी में दूल्हा जितेंद्र कुमार पटेल जो प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के माझिल गांव के निवासी हैं और वर्तमान में मुंबई में फल व्यवसाय करते हैं अपनी जीवनसंगिनी हीरामणि पटेल के साथ परिणय सूत्र में बंधे। हीरामणि कौशांबी जिले के भरवारी की रहने वाली हैं।

 ⁠

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update: 27 माओवादियों को ढेर करने के बाद बीजापुर लौटे सुरक्षा बल, बैकअप पार्टी भी सुरक्षित वापस आई

Short Height Couple Wedding: दूल्हे के भाई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जितेंद्र भाई सुबह ही मुंबई से फ्लाइट लेकर कौशांबी पहुंचे और सीधा विवाह स्थल पर आकर विवाह की रस्में निभाईं। दोनों ने पूरी परंपरागत रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। शादी समारोह में यह जोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। लोग इस अनोखी जोड़ी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े और कार्यक्रम के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।