अमेठी में मकान के मलबे में दबकर मजदूर की मौत

अमेठी में मकान के मलबे में दबकर मजदूर की मौत

अमेठी में मकान के मलबे में दबकर मजदूर की मौत
Modified Date: December 26, 2025 / 09:38 pm IST
Published Date: December 26, 2025 9:38 pm IST

अमेठी (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका वार्ड नंबर 24 में शुक्रवार की शाम मकान ध्वस्त करते समय मलबे में दबकर एक मज़दूर की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि गौरीगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 के रहने वाले पूर्व सभासद अरुण यादव के करीब 90 साल पुराना मकान ध्वस्त किया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार इस दौरान दादूपुर गांव का निवासी मजदूर परशुराम (42) काम कर रहा था कि अचानक एक जर्जर दीवार गिर गयी जिसकी चपेट में आने से परशुराम की मौत हो गयी।

 ⁠

प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में