क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर गिरे मजदूर की गिट्टी में दबने से मौत

क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर गिरे मजदूर की गिट्टी में दबने से मौत

क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर गिरे मजदूर की गिट्टी में दबने से मौत
Modified Date: March 4, 2023 / 10:10 pm IST
Published Date: March 4, 2023 10:10 pm IST

महोबा (उप्र), चार मार्च (भाषा) महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में एक क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर नीचे गिरे एक मजदूर की गिट्टी में दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पनवाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात पनवाड़ी क्षेत्र में एक क्रशर प्लांट (पत्थर तोड़ने की ईकाई) में महेबा गांव का रहने वाला मजदूर छोटेलाल (45) गिट्टी तुड़ाई कर रहा था, इसी दौरान वह मशीन के पट्टे में फंसकर गिर गया और ऊपर से गिर रही गिट्टियों के ढेर में दब गया।

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य मजदूरों ने उसे गिट्टी के ढेर से निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं. आनन्द प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में