उप्र : अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

उप्र : अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

उप्र : अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
Modified Date: June 9, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: June 9, 2025 12:20 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), नौ जून (भाषा) सुलतानपुर जिले के अखण्डनगर क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मरुई किशुनदासपुर निवासी अधिवक्ता महेंद्र कुमार मौर्या (42) अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी अज्ञात हमलावरों ने मौर्या को खेत में ही गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 ⁠

सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात ही पुलिस ने हत्या के मामले में एक युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की है।

कादीपुर बार एसोसिएशन के सचिव अखिलेश उपाध्याय ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में