लोकसभा चुनाव: हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापरियों के बीच बड़ा मुद्दा

लोकसभा चुनाव: हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापरियों के बीच बड़ा मुद्दा

लोकसभा चुनाव: हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापरियों के बीच बड़ा मुद्दा
Modified Date: April 28, 2024 / 03:27 pm IST
Published Date: April 28, 2024 3:27 pm IST

(उज्मी अतहर)

हाथरस (यूपी), 28 अप्रैल (भाषा) हाथरस के प्रसिद्ध हींग बाजार में पहुंचने से पहले ही मसालों की तेज महक यहां आने वालों का स्वागत करती है लेकिन बाजार में घुसते ही दिखते हैं यहां की सड़कों के गड्ढे, जगह-जगह पड़ा मलबा, भीड़-भाड़ वाली गलियां और जर्जर मकान।

स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि ये हालात सरकार की ‘उपेक्षा’ का जीता जागता सबूत है और ये उनके लिए प्रमुख मुद्दों में से एक है।

 ⁠

हाथरस हींग को 2023 में प्रतिष्ठित भौगोलिक उपदर्शन (जीआई) प्राप्त हुआ था। व्यापारियों का कहना है कि इससे बाजार के हालात में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ।

हींग व्यापारी रोहित उपाध्याय ने कहा, ‘‘ हमारे नेताओं को खोखली बयानबाजी के बजाय हमारे हालातों में सुधार लाने पर ध्यान देना चाहिए।’’

दुकानदार प्रीतीश जिंदल ने कहा, ‘‘ हम स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और इसके बावजूद हम अत्यधिक करों के बोझ तले दबे हुए हैं। बदले में बुनियादी ढांचे या सहायत के नाम पर कुछ खास नहीं मिला है।’’

हींग व्यापारी ललित वाष्णेय ने कहा, ‘‘ यह दुनिया का सबसे बड़ा हींग बाजार है। यहां ईरान और इराक से लाई गई हींग का प्रसंस्करण किया जाता है और इस काम के लिए यह बाजार दुनिया भर में मशहूर है। इसके बावजूद जब महंगाई , बेरोजगारी और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख मुद्दों की बात आती है तो हम खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने हमारे कारोबार को तबाह कर दिया है।’’

व्यापारी रमेश गुप्ता ने कहा, ‘‘ जीएसटी की बढ़ती दरों के कारण हमारा कारोबार खत्म होता जा रहा है। मुनाफ घट रहा है, जिससे हमारी आजीविका को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है।’’

संघ के अनुसार 100 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 35,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक 90 प्रतिशत हींग अफगानिस्तान से मंगाई जाती है, आठ प्रतिशत उज्बेकिस्तान से और दो प्रतिशत ईरान से।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत हाथरस में सात मई को मतदान होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीधी टक्कर है।

इस सीट से भाजपा ने राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को मैदान में उतारा है और सपा ने जसवीर वाल्मीकि को टिकट दिया है।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में