अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
Modified Date: January 18, 2026 / 06:19 pm IST
Published Date: January 18, 2026 6:19 pm IST

लखनऊ, 18 जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शुरू हो रहे तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन और राज्य विधानमंडलों और विधान परिषदों के सचिवों के 62वें सम्मेलन में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम की मेजबानी उत्तर प्रदेश विधानमंडल करेगा।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, देश भर के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, सचिव और जाने-माने प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान विधायी प्रक्रियाओं, संसदीय परंपराओं, सदन के संचालन, सुशासन और अन्य समकालीन विधायी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना सहित विभिन्न राज्यों के अन्य पीठासीन अधिकारी, अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे।

 ⁠

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन 19 जनवरी को विधान भवन में होगा। उद्घाटन सत्र में संवैधानिक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन, एक ग्रुप फोटो और विभिन्न समितियों की बैठकें शामिल होंगी।

बयान के अनुसार, अगले दिन 20 जनवरी को पूर्ण सत्र के दौरान एजेंडे पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रस्ताव है।

सम्मेलन के तीसरे दिन 21 जनवरी को समापन सत्र में पीठासीन अधिकारियों द्वारा भाषण दिये जाएंगे। सम्मेलन के दौरान विधायी परंपराओं, संसदीय नवाचारों और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सम्मेलन के बाद प्रतिभागी 22 जनवरी को अयोध्या धाम जाएंगे।

भाषा सलीम

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में