IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 337 का विशाल स्कोर! शुरुआत में दो विकेट सिर्फ 5 रन पर, फिर मिचेल–फिलिप्स की जोड़ी ने निकाली गेंदबाजों की हवा

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 337 का विशाल स्कोर! शुरुआत में दो विकेट सिर्फ 5 रन पर, फिर मिचेल–फिलिप्स की जोड़ी ने निकाली गेंदबाजों की हवा

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 337 का विशाल स्कोर! शुरुआत में दो विकेट सिर्फ 5 रन पर, फिर मिचेल–फिलिप्स की जोड़ी ने निकाली गेंदबाजों की हवा

IND vs NZ Live Score: New Zealand scored 337 runs/BBCI

Modified Date: January 18, 2026 / 06:11 pm IST
Published Date: January 18, 2026 6:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया धमाका
  • मिचेल और फिलिप्स ने जड़े दो शतक
  • न्यूजीलैंड ने 337/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया

इंदौर: IND vs NZ Live Score:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 337 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी में डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन की शानदार पारियों के साथ चौथे विकेट के लिए 219 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इससे टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद मिली।

मिचेल और फिलिप्स ने जड़े शतक (Indore cricket match)

IND vs NZ Live Score: पहले दो ओवर में न्यूजीलैंड ने 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। हेनरी निकोल्स अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि डेवोन कॉनवे हर्षित राणा की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद विल यंग भी 30 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए। फिर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम का स्कोर 337 तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी के सामने भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।