Today Murder News: नए साल के दिन पांच लोगों की हत्या से दहली राजधानी, बेटे ने अपनी ही मां और चार बहनों को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में फैली सनसनी
Today Murder News: नए साल के दिन पांच लोगों की हत्या से दहली राजधानी, बेटे ने अपनी ही मां और चार बहनों को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में फैली सनसनी
CG Raipur News | Image Credit : IBC24 File Photo
लखनऊ: Today Murder News आज पूरा देश नए साल 2025 के जश्न में डूबा हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साथ पांच लोगों की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी मां और अपनी चार बहनों की हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना नाका थानाक्षेत्र की है। दरअसल, आगरा का रहने वाला एक परिवार लखनऊ के होटल शरणजीत में रुका हुआ था। बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी मां और 4 बहनों के साथ यहां ठहरा हुआ था। इसी दौरान आरोपी युवक ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
Read More: ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल पहले मृत पति, पत्नी को किया प्रेग्नेंट
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पड़ताल में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। आरोपी का नाम अरशद (24) है। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया है कि उसका परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण ही उसने वारदात को अंजाम दिया।
▶️न्यू ईयर पर लखनऊ के होटल में 5 मर्डर
▶️डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया “आज होटल शरण जीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले।
▶️स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा निवासी करीब 24 वर्षीय अरशद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
▶️ प्रारंभिक पूछताछ में ही उसने बताया कि… pic.twitter.com/rpc7RdY0zU
— IBC24 News (@IBC24News) January 1, 2025
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section:
1. लखनऊ में पांच हत्याओं का मामला किस थानाक्षेत्र में हुआ?
यह दिल दहला देने वाली घटना नाका थानाक्षेत्र में हुई है, जहां एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी।
2. आरोपी का नाम क्या है और उसकी उम्र कितनी है?
आरोपी युवक का नाम अरशद है और उसकी उम्र 24 साल है।
3. हत्या की वजह क्या थी?
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आरोपी और उसके परिवार के बीच पारिवारिक विवाद था, जिसके कारण उसने यह हत्या की वारदात अंजाम दी।
4. पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
5. लखनऊ हत्या मामले से जुड़ी और कहानियां कहां से प्राप्त कर सकते हैं?
इस हत्या मामले के बारे में ताजातरीन जानकारी और अपडेट्स के लिए आप स्थानीय समाचार पत्रों और विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट्स का अनुसरण कर सकते हैं।

Facebook



