Free travel on Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर बसों में मुफ्त यात्रा.. भाजपा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं-बहनों को दी सौगात, देखें फ्री ट्रेवल की टाइमिंग

राज्य मार्गों सहित अन्य मुख्य मार्गों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को मजबूत करने और यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।

Free travel on Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर बसों में मुफ्त यात्रा.. भाजपा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं-बहनों को दी सौगात, देखें फ्री ट्रेवल की टाइमिंग

Free travel in buses on Rakshabandhan || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 6, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: August 6, 2025 11:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • रक्षाबंधन पर महिलाओं को यूपी में मुफ्त बस यात्रा सुविधा।
  • 8 से 10 अगस्त तक महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क सफर।
  • सभी सामान्य और नगरीय बसों में लागू होगी योजना।

Free travel in buses on Rakshabandhan: लखनऊ: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार ने माताओं-बहनों को खास सौगात दी है। आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी सामान्य बसों और नगरीय बस सेवा की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

READ MORE: Kedarnath Yatra Suspended: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार! केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई, श्रद्धालुओं से अपील- सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें

सरकार ने जारी किये निर्देश

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसें चलाई जाएं ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही नगरीय इलाकों में यातायात जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम करने को कहा गया है।

 ⁠

READ ALSO: Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात.. पीड़िता ने टीचर को बताई हैरान करने वाली बात

बिना बाधा हो सके यात्रा

Free travel in buses on Rakshabandhan: राज्य मार्गों सहित अन्य मुख्य मार्गों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को मजबूत करने और यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि रक्षाबंधन के अवसर पर हर बहन अपने भाई के पास सुरक्षित और सहज रूप से पहुंच सके, और त्योहार का उल्लास बिना किसी बाधा के संपन्न हो।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown