IAS Transfer List UP: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 15 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली नई दायित्व
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 15 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर...IAS Transfer List UP: 8 IAS and 15 PCS officers transferred
IAS Transfer List UP | Image Source | IBC24
- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,
- 8 IAS और 15 PCS अधिकारियों के तबादले,
- मुख्यमंत्री सचिव को मिला नया दायित्व,
लखनऊ: IAS Transfer List UP: यूपी के योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जारी आदेश में 8 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इस फेरबदल में मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer List UP: मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का CEO बनाया गया है। प्रमुख सचिव आलोक कुमार को कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वे पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण, सामान्य प्रशासन विभाग और हिंदी संस्थान के निदेशक के पद का भी कार्यभार संभालेंगे। गृह विभाग के विशेष सचिव रहे योगेश कुमार को सहकारी समितियों के प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक बनाया गया है। डॉ. हीरा लाल को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer List UP: अनामिका सिंह को उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही 15 पीसीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। दीप्ति देव यादव को लखनऊ मंडल में अपर आयुक्त नियुक्त, राज बहादुर को अपर जिलाधिकारी , लखनऊ, जय प्रकाश एवं अजय कुमार राय को गोरखपुर मंडल में अपर आयुक्त, सहदेव कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी, गोरखपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

Facebook




