Latest IPS Transfer List 2024: दो IPS अफसरों का तबादला.. 2005 बैच के इस पुलिस अधिकारी को बनाया गया EOW का आईजी, इस रेंज में भी फेरबदल..
लंबे समय से साइड पोस्टिंग में चल रहे 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा को आजमगढ़ का आईजी रेंज बनाया गया है।
Latest IPS Transfer List 2024 UP Police Latest News
लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2 और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, उनमें 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा शामिल हैं। (Latest IPS Transfer List) साल 2005 बैच के आईपीएस अफसर अखिलेश कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान (ईओडब्ल्यू) का आईजी बनाया है।
UP Police Latest News
वे इससे पहले आईजी आजमगढ़ रेंज थे। वहीं लंबे समय से साइड पोस्टिंग में चल रहे 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा को आजमगढ़ का आईजी रेंज बनाया गया है। वैभव कृष्णा को अखिलेश कुमार की जगह पर भेजा गया है। (Latest IPS Transfer List) इससे पहले योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे, जिसमें लखनऊ व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर शामिल थे।

Facebook



