Mayawati's reply to Rahul Gandhi || Image- Mayawati FB
Mayawati’s reply to Rahul Gandhi: लखनऊ: सांसद राहुल गांधी द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की “बी टीम” कहे जाने और उन पर बीजेपी को सत्ता में बनाए रखने का आरोप लगाने के बाद, बीएसपी प्रमुख मायावती ने उन पर करारा पलटवार किया है। अपने सिलसिलेवार ट्वीट में मायावती ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से बीएसपी को हमेशा नुकसान उठाना पड़ा है।
मायावती ने ट्वीट किया, “कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहाँ उनकी सरकारें हैं, वहाँ बीएसपी और उसके अनुयायियों के साथ द्वेषपूर्ण एवं जातिवादी रवैया अपनाया जाता है। लेकिन यूपी जैसे राज्यों में, जहाँ कांग्रेस कमजोर है, वहाँ वे बीएसपी से गठबंधन की बातें कर हमें गुमराह करने की कोशिश करते हैं। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?”
Mayawati’s reply to Rahul Gandhi: उन्होंने आगे लिखा, “जब भी बीएसपी ने यूपी और अन्य राज्यों में कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा है, तब हमारा मूल वोट उन्हें ट्रांसफर हुआ, लेकिन वे पार्टियाँ अपना बेस वोट हमें ट्रांसफर नहीं कर पाईं। ऐसे में बीएसपी को हमेशा नुकसान उठाना पड़ा है।”
मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर एक साथ हमला बोलते हुए कहा, “वैसे भी कांग्रेस और बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, उनकी अनुयायी बीएसपी, उसके नेतृत्व, दलित-बहुजन समाज और आरक्षण नीति के घोर विरोध में रहा है। यह देश को संविधान के समतामूलक और कल्याणकारी उद्देश्य से दूर करने वाला चिंताजनक विषय है।”
1. कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहाँ उनकी सरकारें हैं वहाँ बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहाँ कांग्रेस कमजोर है वहाँ बीएसपी से गठबंधन की वरग़लाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?
— Mayawati (@Mayawati) February 20, 2025
रायबरेली में दलित छात्रों के साथ संवाद करते हुए राहुल गांधी ने मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, “बहनजी (मायावती) ने आज तक कोई चुनाव मजबूती से क्यों नहीं लड़ा? हम चाहते थे कि वे बीजेपी के खिलाफ हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ें। अगर कांग्रेस, सपा और बीएसपी एक साथ आते, तो बीजेपी को हराना नामुमकिन नहीं होता।”
Mayawati’s reply to Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मायावती विपक्ष को मजबूत करने के बजाय अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की “बी टीम” के रूप में काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर के पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे, फिर भी उन्होंने पूरे राजनीतिक और सामाजिक तंत्र को हिला दिया था।” उन्होंने भारत की शीर्ष 500 कंपनियों का उदाहरण देते हुए छात्रों से पूछा कि उनमें से कितनी कंपनियों के प्रमुख दलित समुदाय से आते हैं।
Mayawati’s reply to Rahul Gandhi: इसके अलावा, राहुल गांधी ने दावा किया कि देश की व्यवस्था दलितों के खिलाफ काम करती है और उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगातार बाधाएँ खड़ी की जाती हैं। उन्होंने कहा, “यह व्यवस्था आपको हर दिन चुनौती देती है और अधिकतर बार आपको इस बात का एहसास भी नहीं होता कि यह आपके खिलाफ कैसे काम कर रही है। हमें यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मैं पूरी गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि अगर इस देश में दलित नहीं होते, तो हमें संविधान भी नहीं मिलता।”
LIVE: राणा बेनी माधव सिंह प्रतिमा अनावरण और जनसभा | जगतपुर, रायबरेली https://t.co/5qBOIIogvY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2025