Rapist Deepak Verma Encounter News: रेपिस्ट दीपक वर्मा पुलिस एनकाउंटर में ढेर.. मेट्रो स्टेशन से उठा ले गया था ढाई साल की मासूम को..
उप्र: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बलात्कार का आरोपी
Rapist Deepak Verma killed in an encounter by Uttar Pradesh police || Image- IBC24 News File
- लखनऊ आलमबाग रेप का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
- आरोपी दीपक वर्मा पर था 1 लाख रुपये का ऐलान
- आलमबाग क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
Rapist Deepak Verma killed in an encounter by Uttar Pradesh police: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची से बलात्कार करने का आरोपी व्यक्ति शुक्रवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
#WATCH | Lucknow, UP: DCP Central Lucknow Ashish Srivastava says, “On the morning of June 5, at 10 am, a complaint was registered that a 2.5 year old girl had been raped… A case was registered and five teams were formed… As per the CCTV footage of the scooter, the accused was… https://t.co/dWLxpbzW9t pic.twitter.com/165obhROO6
— ANI (@ANI) June 5, 2025
Alambag rape case latest update
पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) आशीष श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि ढाई साल की बच्ची से बुधवार-बृहस्पतिवार की रात को बलात्कार करने का आरोपी दीपक वर्मा शुक्रवार तड़के आलमबाग क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
उन्होंने बताया कि एक दंपति ने बृहस्पतिवार को आलमबाग थाने में शिकायत दी थी कि उनकी ढाई साल की बेटी से बलात्कार किया गया है। दंपति चंदन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे रह रहा था। इस सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर घटना की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम का गठन किया गया। साथ ही अभियुक्त पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
Rapist Deepak Verma killed in an encounter by Uttar Pradesh police: श्रीवास्तव ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर लगे कैमरों की फुटेज से पता चला कि बुधवार-बृहस्पतिवार की रात करीब तीन बजे एक युवक सफेद स्कूटी पर आया और बच्ची को अगवा करके मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट के पीछे ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। उसके बाद अन्य कैमरे की फुटेज से स्कूटी के नंबर की पहचान की गई, जिससे जानकारी मिली कि अभियुक्त का नाम दीपक वर्मा (26) है और वह ऐशबाग इलाके में रहता है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि अभियुक्त भागने वाला है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी गोलीबारी में गोली लगने से वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Read Also: Dividend Stock: आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं ये 21 कंपनियां, जानिए किसे कितना मिलेगा लाभ?
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त के संबंध में जानकारी मिली है कि उस पर एक मामला दर्ज है। वह रेलवे में पानी बेचने और जगरातों में झांकी लगाने का भी काम करता था। उन्होंने बताया कि बलात्कार पीड़ित बच्ची का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर है।

Facebook



