Tablet for School Students: प्रदेश भर के स्टूडेंट्स में बांटे जायेंगे 50 हजार से ज्यादा टेबलेट.. सरकार जल्द शुरू करने जा रही हैं खरीदी
सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस बारे में सरकार की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई हैं।
Tablet devices will be distributed to students
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा राज्य भर के विद्यालयों में जल्द ही 51667 टैबलेट डिवाइस बांटे जाएंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने इस संबंध में खरीद की अनुमति दे दी है। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाये जाएं। सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस बारे में सरकार की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई हैं।
प्रदेश के विद्यालयों में जल्द ही बांटे जाएंगे टैबलेट!#UPCM श्री @myogiadityanath जी का लक्ष्य शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाना है।
इसी क्रम में प्रदेश के विद्यालयों में जल्द ही 51,667 टैबलेट बांटे जाएंगे। प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोग लिए टैबलेट… pic.twitter.com/qoBwmze0jZ
— Government of UP (@UPGovt) June 11, 2024
Tablet devices will be distributed to students
मुख्य सचिव ने सोमवार को सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक में यह बातें कहीं। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों के उपयोग के लिए 10,375 टैबलेट और 8778 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 17556 टैबलेट खरीदने पर मंजूरी दे गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10,000 रुपये प्रति इकाई की दर से 11,868 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 23,736 टैबलेट खरीदने का काम यूपी डेस्को या विभाग को करना होगा। बैठक में तय हुआ कि 3530 परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सेटअप किया जाएगा। 1515 उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में आईसीटी लैब के प्रोक्योरमेंट एवं स्थापना का काम यूपीएलसी या विभाग द्वारा दिया जाएगा।

Facebook



