Lucknow Bandariya Comment : “आखिर ‘बंदरिया’ शब्द कैसे बन गया जानलेवा? मॉडलिंग की शौकीन पत्नी को चुभ गया पति का मजाक, गुस्से में उठाया ऐसा खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पति के एक छोटे से मजाक ने पत्नी की जान ले ली। मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही तनु सिंह ने अपने घर में सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसके पति ने मजाक-मजाक में उसे 'बंदरिया' कह दिया था।
Lucknow Bandariya Comment / Image Source : psycologs
- पति द्वारा मजाक में "बंदरिया" कहे जाने से आहत होकर मॉडलिंग छात्रा ने फांसी लगा ली
- मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही तनु अपने लुक्स को लेकर काफी गंभीर थी और पति के कमेंट को दिल पर ले लिया.
- 4 साल पहले प्रेम विवाह करने वाले इस जोड़े की खुशियां एक छोटे से विवाद में उजड़ गईं.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति द्वारा मज़ाक में “बंदरिया” कहे जाने से आहत होकर महिला ने यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस मामले में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
“बंदरिया” कहे जाने पर लगा की फांसी
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका तनु सिंह लखनऊ के सआदतगंज स्थित लकड़मंडी की रहने वाली थीं। उन्होंने चार साल पहले इंदिरानगर तकरोही निवासी राहुल श्रीवास्तव से लव मैरिज की थी। Lucknow News राहुल पेशे से ऑटो चालक है और दोनों इंदिरानगर में साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1:30 बजे घर का माहौल सामान्य और खुशहाल था। राहुल, उसकी पत्नी तनु, तनु की बड़ी बहन और उसका बेटा एक साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान राहुल ने मज़ाक में तनु को “बंदरिया” कह दिया। तनु मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थीं और अपने लुक्स को लेकर काफी संवेदनशील थीं। पति का यह मज़ाक उन्हें इतना बुरा लगा कि वह नाराज होकर दूसरे कमरे में चली गईं।
Lucknow Modeling Controversy कमरे में मिला शव
तनु ने अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। राहुल को लगा कि वह कुछ देर में मान जाएंगी, इसलिए वह बाहर खाना लेने चला गया। करीब आधे घंटे बाद लौटने पर जब दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर राहुल ने देखा कि तनु ने आत्मघाती कदम उठा लिया है।
परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Uttar Pradesh Crime News इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:
- ITC Share Price: ITC के शेयरों में नया मोड़! Q3 नतीजों ने खोले कौन से राज? क्या अब पैसा लगाना सही रहेगा? जानिए ब्रोकरेज की राय
- Bride Groom Kissing Viral Video: सात फेरे लेने से पहले दूल्हा-दुल्हन हो गए अनकंट्रोल, स्टेज पर ही करने किस, पंडित जी ने दोनों को किया अलग, वीडियो वायरल
- Sadhvi Prem Baisa Death News: कौन थीं मशहूर कथावाचक प्रेम बाईसा? रहस्यमयी मौत से वायरल वीडियो का कनेक्शन.. इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, जयकारों के बीच दी गई समाधि

Facebook


