Maha kumbh Viral M.Tech Baba: IITian बाबा के बाद अब M.Tech बाबा.. 400 कर्मचारी के थे बॉस, छोड़ दी लाखों की सैलरी वाली नौकरी, जानें क्यों चुना अध्यात्म का राह?
IITian बाबा के बाद अब M.Tech बाबा.. Maha Kumbh Latest News: A person who did M.Tech left a good paying job to become Baba
महाकुंभ नगरः Mahakumbh Viral Mtech Baba उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों कुंभ मेला चल रहा है। यहां आस्था के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं। महाकुंभ में कई तरह के बाबा भी पहुंचे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। आईआईटी बाबा के बाद अब एमटेक बाबा सामने आए हैं। एक समय था जब बाबा की टीम में 400 लोग काम करते थे आज बाबा नागा साधु की तरह जीवन जी रहे हैं। इनकी सैलरी व पद जान आपके होश उड़ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर एमटेक बाबा कौन हैंः-
Mahakumbh Viral Mtech Baba एमटेक बाबा का असली नाम दिगंबर कृष्ण गिरी है। दिगंबर कृष्ण गिरी का जन्म एक तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ। उन्होंने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई की। पढ़ाई में अव्वल रहने के कारण उन्हें नामी कंपनियों में काम करने का मौका मिला। उनका सालाना पैकेज 40 लाख रुपये था। उनकी महीने की तनख्वाह 3.2 लाख रुपये थी, लेकिन उन्होंने इस सब को छोड़कर साधु जीवन अपनाने का फैसला किया। वे अब निरंजनी अखाड़े में शामिल होकर नागा साधु बन गए हैं।
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एमटेक बाबा ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों को मेल करके मैंने उनसे जुड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन किसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया। हरिद्वार गया तो वहां पर मेरा पास जो कुछ भी था उसे हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर दिया। साधु का वेश धारण कर दस दिनों तक भीख मांगी। मेरा मानना था कि ज्यादा पैसा होने से आदतें खराब हो जाती हैं और दिमाग को शांति नहीं मिल पाती। निरंजनी अखाड़ा को लेकर मैंने गूगल किया था। निरंजनी अखाड़ा जाकर मैंने महंत श्री राम रतन गिरी महाराज से दीक्षा दी। साल 2019 में आग लगने के कारण से 2021 में मैंने अल्मोड़ा छोड़ दिया। अभी उत्तरकाशी के एक छोटे से गांव में रहता हूं।

Facebook



