Dulha Dulhan Ki suhagrat: सुहागरात को यादगार बनाने दुल्हन ने दूल्हे को खिलाई खास गोली! फिर पूरी रात जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगा लड़का
Dulha Dulhan Ki suhagrat: सुहागरात को यादगार बनाने दुल्हन ने दूल्हे को खिलाई खास गोली! फिर पूरी रात जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगा लड़का
Dulha Dulhan Ki suhagrat: सुहागरात को यादगार बनाने दुल्हन ने दूल्हे को खिलाई खास गोली! Image Source: Symbolic
- महोबा में दुल्हन ने सुहागरात पर लाखों के जेवरात और नगदी चुराकर फरार हो गई
- दुल्हन के साथ उसका कथित भाई भी घटना में शामिल था
- दुल्हन के फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
महोबा: Dulha Dulhan Ki suhagrat शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और गांव, गली मोहल्लों में शहनाइयों और ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है। शादियों के सीजन में कुछ मजेदार खबरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर कई ऐसी खबरें भी सामने आ रही है जो चिंताजनक है। ऐसी एक खबर उत्तर प्रदेश के महोबा से सामने आ रहा है, जहां दुल्हन ने सुहागरात पर ऐसा कांड कर दिया कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Dulha Dulhan Ki suhagrat दरअसल महोबा जिले की कल्पना नाम की युवती की शादी जिले के ही कन्हैयालाल से तय हुई थी। शादी तय होने के बाद तय तिथि पर 19 फरवरी को दोनों ने कोर्ट में शादी रचाई और कल्पना विदा होकर अपने ससुराल कन्हैयालाल के घर आ गई। कल्पना के साथ उसका भाई भी आया हुआ था। शादी के बाद पहले दिन तो पूरी रस्में निभाई गई और सब कुछ ठिक रहा। अब बारी थी सुहागरात की जिसका इंतजार खुद दुल्हन को बेसब्री से था।
दूसरे दिन 20 फरवरी की रात में दुल्हन ने चालाकी से दूल्हे समेत परिजनों को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और घर में रखे लाखों के जेवरात और नगदी लेकर रात में फरार हो गई। दूल्हे समेत स्वजनों को जब सुबह होश आया तो घर पर दुल्हन नहीं थी। तलाश की तो वह नहीं मिली और घर से पैसे और जेवरात भी गायब मिले।
बताया गया कि कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन के साथ उसका कथित भाई लकी भी घर मकान देखने के बहाने से साथ आया था और वहीं दो दिन से ठहरा हुआ था। जिनके आधार कार्ड पर पता गांव भाटीपुरा जिला महोबा लिखा था। जिस बिचौलिया ने शादी कराई थी, उसके फोन भी बंद आ रहा है। काफी प्रयास के बाद भी लुटेरी दुल्हन का कोई पता न चलने और बिचौलिया से कोई संपर्क न होने पर पीड़ित कन्हैयालाल ने रविवार को अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत थाने में की है।

Facebook



