Mainpuri Obscene Viral Videos: विदेशी वेबसाइटों पर भी अपलोड हुए BJP नेता के बेटे के अश्लील वीडियो, वायरल करने वाला आरोपी निकला पत्नी का जीजा

Mainpuri Obscene Viral Videos: विदेशी वेबसाइटों पर भी अपलोड हुए BJP नेता के बेटे के अश्लील वीडियो, वायरल करने वाला आरोपी निकला पत्नी का जीजा

Mainpuri Obscene Viral Videos: विदेशी वेबसाइटों पर भी अपलोड हुए BJP नेता के बेटे के अश्लील वीडियो, वायरल करने वाला आरोपी निकला पत्नी का जीजा

Mainpuri Obscene Viral Videos / Image Source: Viral Video

Modified Date: June 3, 2025 / 05:59 pm IST
Published Date: June 3, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीरज गुप्ता गिरफ्तार, शुभम गुप्ता और महिला मित्र के वीडियो वायरल करने का आरोप
  • वायरल वीडियो विदेशी पोर्न वेबसाइट्स पर भी अपलोड, हटवाने की प्रक्रिया शुरू
  • पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई, पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई

मैनपुरी: Mainpuri Obscene Viral Videos भाजपा नेताओं के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक के बाद एक भाजपा नेताओं के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में मैनपुरी में भाजपा की पूर्व नेत्री के बेटे के कई अलश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वीडियो विदेशों से संचालित कई वेबसाइट्स पर भी अपलोड हो चुके हैं। पुलिस इन वीडियो को वेबसाइट्स से हटवाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने व्यक्ति नीरज गुप्ता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नीरज गुप्ता पर वीडियो वायरल करने का आरोप है।

Read More: MP Congress Meeting: ‘MP में कोई ऐसा चेहरा नहीं जो कांग्रेस की सरकार बना सके’.. विधायक की बात सुनकर राहुल गांधी बोले- खड़े-खड़े 10 नेता गिना दूंगा 

Mainpuri Obscene Viral Videos मिली जानकारी के अनुसार, नीरज गुप्ता भाजपा नेता के बेटे शुभम गुप्ता की पत्नी का जीजा है। उसे रविवार को जेल भेजे जाने के बाद उसका मोबाइल सीज करते हुए जांच के लिए आगरा एफएसएल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही युवती ने शुभम गुप्ता की पत्नी शीतल व उसकी बहन खुशबू व जीजा नीरज गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी नीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

Read Mre: Khan Sir Wife Photo: खान सर की पत्नी का हटाया घूंघट, दुनिया के सामने पहली बार दिखा खूबसूरत चेहरा, देखिए वीडियो

दोषी निकला नीरज गुप्ता

दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद जांच में शीतल गुप्ता के जीजा नीरज गुप्ता दोषी करार हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी नीरज गुप्ता के मोबाइल से ही शुभम गुप्ता और उसकी महिला मित्र के इंटिमेट वीडियो वायरल किए गए थे। वहीं वायरल वीडियो में दिख रही महिला के पुलिस ने वादी के तौर पर सोमवार को बयान भी दर्ज किए। शहर कोतवाली इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह बताते हैं कि वीडियो वेबसाइट्स से हटवाने के लिए पुलिस अपने स्तर से ई-मेल भेज रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।