मैनपुरी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 74 कछुए बरामद किए
मैनपुरी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 74 कछुए बरामद किए
मैनपुरी (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) मैनपुरी जिले के करहल थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुमिला सीमा क्षेत्र से दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 74 कछुए बरामद किये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इन कछुओं को पड़ोसी उत्तराखंड राज्य के उधमसिंह नगर ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करहल पुलिस ने दुमिला सीमा के पास एक कार से दुर्लभ प्रजाति के 74 कछुओं को बरामद कर तस्करी में लिप्त बरेली निवासी यनेन्द्र गंगवार और अर्श पठानिया को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे कछुओं को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ले जा रहे थे ताकि वहां के लोगों को आपूर्ति कर सकें। मिठास ने कहा कि पुलिस ने कार जब्त कर ली है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष

Facebook



