अलीगढ़ में मांस व्यापारी पर हमला करने में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ में मांस व्यापारी पर हमला करने में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ में मांस व्यापारी पर हमला करने में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: December 21, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: December 21, 2025 6:39 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) अलीगढ़ में गोमांस बेचने का आरोप लगाकर एक मांस व्यापारी पर हमला करने वाली भीड़ में कथित रूप से शामिल एक शख्स को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान अंशु पंडित के तौर पर हुई है जिसे रविवार को हरदुआगंज स्थित इस्कॉन मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि मांस व्यापारी और शिकायतकर्ता मोहम्मद शरीफ कुरैशी शनिवार को दुकान जा रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों और एक एसयूवी कार में सवार होकर आए आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और कथित तौर पर ईंटों से उन पर हमला कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ के पास मथुरा रोड पर स्थित ‘अल दुआ मीट प्रोसेसिंग प्लांट’ नामक निर्यात इकाई को भैंस के मांस के अधिकृत आपूर्तिकर्ता हैं।

व्यापारी ने दावा किया कि जब उन्होंने हमलावरों को वैध शिपमेंट दस्तावेज दिखाए, तो उन्होंने उन्हें छीनकर फाड़ दिया और धमकी दी कि अगर उन्होंने मांस का व्यापार बंद नहीं किया तो वे उन्हें जान से मार देंगे।

कुरैशी ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। हालांकि हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव द्विवेदी ने बताया कि अंशु पंडित, नवीन चौधरी और सुमित ठाकुर समेत 10 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, “मामले में पहचाने गए सभी लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।”

कांग्रेस के नेता सलमान इम्तियाज ने मांग की कि आरोपियों पर ‘मॉब लिंचिंग’ के प्रयास से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए ताकि आगे भी ऐसी घटनाएं न हों।

पुलिस ने बताया कि हिंसा में शामिल सभी लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में