लखनऊ, 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट पुलिस थाना क्षेत्र के नीलमथा इलाके में छोटी मरी माता मंदिर में दुर्गा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस बयान के अनुसार ”घटना नौ और 10 अक्टूबर की मध्यरात्रि को हुई। आरोपी सुनील राजपूत की पहचान सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के माध्यम से की गई। पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि वह नशे का आदी है और मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को चुराने गया था। वह नशे में था और चोरी करने के चक्कर में उसने एक फीट ऊंची मूर्ति को नुकसान पहुंचाया।’
बयान में कहा गया कि इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया, क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरंत एक नई मूर्ति से बदल दिया। आरोपी सुनील राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बलात्कार का मामला दर्ज नहीं होने पर धरने पर बैठी…
11 hours agoलखनऊ में सिनेमाघर में फिल्म देखने के दौरान झड़प, छह…
12 hours ago