Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Image
गाजियाबाद: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में महिला ने लोनी बॉर्डर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रशांत चौटाला ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार किया।
UP Crime News: अपर पुलिस आयुक्त एसीपी (अंकुर विहार) ज्ञान प्रकाश राय ने कहा, ‘पुलिस ने लोनी बॉर्डर थाने के पास स्थित लोनी बस डिपो से आरोपी को गिरफ्तार किया है।’ पुलिस ने बताया कि बलात्कार के आरोपी चौटाला ने कबूल किया है कि महिला उसे जानती थी और वे मोबाइल पर और आमने-सामने बात करते थे। उसने महिला को शादी का झूठा वादा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को बाद में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।