गोरखपुर में बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

गोरखपुर में बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

गोरखपुर में बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: December 14, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: December 14, 2025 9:55 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) गोरखपुर में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करने और कर्ज चुकाने के लिए पुलिस को लूट की कथित रूप से झूठी कहानी सुनाई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने दावा किया कि मुर्गी का चारा पहुंचाने के बाद लौटते समय, दो अज्ञात लोगों ने उसे लूट लिया और उसके पास मौजूद 50,000 रुपये छीन लिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने उसके दावे का खंडन करते हुए शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया और पैसे बरामद कर लिए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को जैनपुर गांव निवासी मनोज निषाद महाराजगंज में एक फार्म मालिक को मुर्गी का चारा पहुंचाने के बाद लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि उसके पास व्यापारी द्वारा दिए गए 50,000 रुपये थे।

पुलिस के मुताबिक, अपनी बाइक से लौटते समय, मनोज ने जंगल हरपुर के दलदलहवा इलाके के पास उप्र पुलिस के डायल-112 पर कॉल किया और दावा किया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उससे 50 हजार रुपये लूट लिए।

अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में निषाद को उस इलाके से गुजरते हुए तो देखा गया, लेकिन आरोपियों का कोई निशान नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने निषाद को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान उसने अपने बेटे के पहले जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ने की बात कबूल की।

निषाद ने पुलिस को बताया कि वह 31 दिसंबर को अपने बेटे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहता था और 23,000 रुपये के कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाने की उम्मीद कर रहा था।

त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस को झूठी जानकारी देने के आरोप में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में