ललितपुर में जमीन के लिए पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

ललितपुर में जमीन के लिए पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

ललितपुर में जमीन के लिए पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
Modified Date: October 1, 2023 / 11:24 pm IST
Published Date: October 1, 2023 11:24 pm IST

ललितपुर (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) ललितपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर मुहल्ले में जमीन के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में उसके पति को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ललितपुर शहर के नेहरू नगर मुहल्ले में शनिवार आधी रात अखिलेश (27) ने अपनी पत्नी आरती (24) के सिर पर लोहे के तवे से वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने हत्या की वजह के बारे में बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि महिला आरती के नाना-नानी ने अपनी करीब चार एकड़ कृषि भूमि और अन्य जायदाद उसके नाम की हुई थी और अखिलेश चाहता था कि उसकी पत्नी सारी संपत्ति उसके नाम कर दे।

मुश्ताक ने बताया कि इस मामले को लेकर अखिलेश ने अपने कुछ रिश्तेदारों को शनिवार को बातचीत के लिए भी बुलाया था, लेकिन आरती उनकी बात मानने के लिए राजी नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में