बरेली में नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकत करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

बरेली में नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकत करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

बरेली में नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकत करने का आरोपी युवक गिरफ्तार
Modified Date: December 21, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: December 21, 2025 10:11 pm IST

बरेली (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के शीशगढ़ थानाक्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक युवक को नाबालिग किशोरी के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

शीशगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हरेंद्र सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को किशोरी के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 14 वर्षीय बेटी किराने का सामान खरीदने गई थी, तभी शीशगढ़ निवासी अरविंद (20) ने उसके साथ अश्लील हरकत की।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को सूचना मिलने पर वांछित आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अरविन्द ने बताया कि किशोरी परचुन की दुकान से अपनी मौसी के साथ सामान लेकर घर वापस आ रही थी तभी रास्तें में उसने बदनीयती से पकड़ लिया था।

अरविंद शादीशुदा है और 10वीं कक्षा तक पढ़ा-लिखा है। गांव में वह खेती बाडी का कार्य करता है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में