मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बनकर अधिकारियों पर दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ़्तार
मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बनकर अधिकारियों पर दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ़्तार
शाहजहांपुर, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताकर पुलिस अधीक्षक को फोन करता था और अनुचित काम करने का दबाव बनाता था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान राहुल भारती के रूप में हुई है जो मनोज मिश्र के नाम से ख़ुद को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताकर अधिकारियों पर दबाव बनाता था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके कार्यालय में 15 अप्रैल को मनोज मिश्रा नाम के शख्स ने फोन कर बताया कि वह मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी तथा उनका मीडिया प्रभारी है। उसने फोन पर कई सिफारिशें कर दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक का मोबाइल फोन जनसंपर्क अधिकारी के पास था जिसने पुलिस अधीक्षक को व्यवस्था अधिकारी का फोन आने तथा सिफारिशों के बारे में जानकारी दी।
द्विवेदी ने बताया कि शक होने पर उन्होंने एक टीम गठित कर ‘सर्विलांस’ टीम को जांच करने के लिए कहा। बाद में भी मनोज मिश्रा के कई फोन कॉल आए।
द्विवेदी ने बताया कि सदर बाजार पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वह पुलिस टीम पर मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी तथा मीडिया प्रभारी होने का दबाव बनाने लगा। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पत्रकार है तथा एक चैनल में संवाददाता है। उसने बताया कि समाचार कवरेज के दौरान वह लोगों को बताता है कि वह मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी है।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि वह लोगों को अपना प्रभाव दिखाकर ठगी कर लेता था। आरोपी के पास से मनोज कुमार के नाम से एक परिचय पत्र भी बरामद हुआ है जबकि उसका असली नाम राहुल भारती है।
पुलिस ने आरोपी राहुल भारती (निवासी फर्रुखाबाद) के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
भाषा सं आनन्द नरेश अविनाश
अविनाश

Facebook



