बागपत में भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

बागपत में भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 10:31 PM IST

बागपत (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करके धार्मिक भावनाएं भड़काने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खेकड़ा क्षेत्राधिकारी रोहन चौरसिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली जिसमें एक युवक धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि वीडियो में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की जलाकर हत्या करने से जुड़ा फुटेज दिखाया गया और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना खेकड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वायरल पोस्ट सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

हिंदू रक्षा दल के नगर प्रमुख शुभम यादव ने पुलिस को दी शिकायत में रिहान नामक युवक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप लगाया था।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब