नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
भदोही (उप्र) नौ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक किशोरी का अपहरण कर उसे तमिलनाडु के रामेश्वरम में बंधक बनाकर कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
जिले के औराई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदा नन्द सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि 13 नवम्बर को पंद्रह साल की किशोरी शाम के समय लापता हो गई थी जिसके बाद उसके बड़े भाई ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। मामले की जांच का जिम्मा उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव को सौंपा गया।
जांच अधिकारी इंद्रजीत यादव ने बताया की दो दिन बाद उसी गांव से अमन चौधरी (22) नामक युवक के गायब होने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि परिजनों से जानकारी हासिल कर सर्विलांस की मदद से चौधरी की लोकेशन तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले के मंडपम गांव में मिली।
यादव के मुताबिक, उन्होंने एक बंद कमरे से किशोरी को बरामद कर लिया और इसके साथ ही वहीं एक कंपनी से चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों को बुधवार को यहां लाया गया।
यादव ने बताया इस मामले में आठ दिसंबर को चौधरी को नामजद करते हुए उसके खिलाफ अपहरण ,बलात्कार और पोक्सो कानून की धाराएं लगाई गईं।
भाषा सं जफर
नोमान
नोमान

Facebook



