बलिया (उप्र), 14 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक पर तेजाब फेंकने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने यहां बताया कि बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक पर तेजाब फेंकने के आरोप में संजय सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल गांव में पिछले हफ्ते मिथुन बिंद नामक युवक पर संजय सिंह ने पुरानी रंजिश के कारण तेजाब डालकर उसे जलाने की कोशिश की थी। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 124(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पीड़ित मिथुन के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा, ”बलिया में सत्ता संरक्षित गुंडों ने मामूली विवाद में एक युवक को बुरी तरह मार-पीटकर उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। क्राइम युक्त यूपी में गुंडा लाइसेंस वाले किसी को भी जला सकते हैं, जान से मार सकते हैं और बेफ़िक्र होकर घूम सकते हैं। लोगों की सुरक्षा का जिम्मा अब शासन-प्रशासन का नहीं, खुद लोगों का है। अगर चैन की सांस लेनी है तो गुंडों से सतर्क रहें, उनके अत्याचार सहते रहें। वरना…।’
इस बीच, आल इंडिया मजलिस—ए—इत्तेहाद—उल—मुस्लिमीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती मिथुन बिंद से मुलाकात कर परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव शमीम अहमद खान ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि आरोपियों के घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।
भाषा सं. सलीम रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)