दलित युवती से छेड़छाड़ के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज
दलित युवती से छेड़छाड़ के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज
भदोही (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) भदोही जिले में प्रयागराज से आई एक दलित युवती से जन सेवा केंद्र के अंदर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि प्रयागराज जिले के हंडिया क्षेत्र की रहने वाली युवती भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र में स्थित अपने ननिहाल आयी थी।
उन्होंने कहा कि वह 18 फरवरी की दोपहर सुभाष नगर स्थित में एक जनसेवा केंद्र पर अपना खाता खुलवाने गयी थी, जहां बाहर खड़े शिव शंकर मौर्य नामक युवक ने छेड़खानी करते हुए जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ा और अश्लील बातें करने लगा।
उन्होंने बताया कि लड़की का आरोप है कि मौर्य ने खुद को किसी पार्टी का जिला अध्यक्ष बता कर उसे धन का लालच देकर अपने साथ चलने को कहा और इस दौरान उसने लड़की से उसका मोबाइल फोन भी छीनने की पूरी कोशिश की, हालांकि लड़की किसी तरह उसके चंगुल से निकल कर जनसेवा केंद्र के अंदर पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उस दिन से युवती जब भी बाहर निकलती वह उसका पीछा करता जिससे डर कर वो बाहर नहीं निकल रही थी।
गुजरात के सूरत जिले में रहने वाले अपने भाई और मां से बात करके युवती अपनी बड़ी बहन के साथ मंगलवार की शाम ऊंज थाने पहुंची और भारतीय न्याय संहिता और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि यह पता किया जा रहा है की शिव शंकर मौर्या किसी राजनीतिक पार्टी या किस संगठन का जिला अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह फरार है, उसे जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं सलीम सिम्मी जोहेब
जोहेब

Facebook



