गाजियाबाद (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के वेब सिटी थाना इलाके में फार्म हाउस कर्मचारियों के लिए बने टीन शेड में रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार क्रिस्टल मैरिज लॉन में ‘डेकोरेटर’ का काम करने वाले राहुल (25) ने पत्नी सुमन (23) की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि राहुल शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। पुलिस ने कहा कि उसे पत्नी के चरित्र पर भी शक था, जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस होती थी।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह राहुल का शव शेड में लोहे के पाइप से लटका हुआ पाया गया। इसके बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान, सुमन का शव बिस्तर के नीचे मिला।
वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रियाश्री पाल ने बताया कि अन्य कर्मचारियों से प्रारंभिक पूछताछ किए जाने पर संकेत मिला है कि सोमवार रात दंपति के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसे सहकर्मियों ने शुरू में शांत करने की कोशिश की थी।
पाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उसने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद फंदे से लटक गया। एसीपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब