उप्र के सहारनपुर में फंदे से लटक कर व्यक्ति ने आत्महत्या की
उप्र के सहारनपुर में फंदे से लटक कर व्यक्ति ने आत्महत्या की
सहारनपुर (उप्र), 25 फरवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने अपनी दुकान में फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दीपक जैन (45) नाम के व्यक्ति ने अंबाला रोड स्थित वीर सेवा मंदिर के निकट टेलीविजन और कंप्यूटर की अपनी दुकान के अंदर शनिवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सरसावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जैन ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके मे ही रह रही थी। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द सुभाष
सुभाष

Facebook



