अमेठी में पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने खुदकुशी की

अमेठी में पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने खुदकुशी की

अमेठी में पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने खुदकुशी की
Modified Date: January 26, 2024 / 09:45 am IST
Published Date: January 26, 2024 9:45 am IST

अमेठी (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 44 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव सूर्य तिवारी का पुरवा निवासी श्रवण कुमार तिवारी (44) का शव उसके घर के बाहर कुछ ही दूरी पर आज सुबह फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है।

पीपरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप राय ने बताया कि श्रवण कुमार तिवारी ने बृहस्पतिवार की रात फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उनके मुताबिक, बताया जाता है कि तिवारी ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में