चंदौली में खड़े ट्रक से टकराने से स्कूटी सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल
चंदौली में खड़े ट्रक से टकराने से स्कूटी सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल
चंदौली (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक नशे में थे।
सैयदराजा के थाना प्रभारी बीपी पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बगही कुम्भपुर निवासी पीयूष (25) व विनायक (27) रविवार देर रात स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उनके अनुसार दोनों शराब के नशे में थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक पेट्रोल पंप के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा टकराई। हादसे में पीयूष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि विनायक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पीयूष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव

Facebook



