UP Crime News: झगड़े के दौरान पति ने दांतों से काटे पत्नी के होंठ, महिला के होंठों में लगे 16 टांके

UP Crime News: मथुरा में घर में हुए झगड़े के दौरान पति ने पत्नी के होंठ काटे, शिकायत दर्ज

UP Crime News: झगड़े के दौरान पति ने दांतों से काटे पत्नी के होंठ, महिला के होंठों में लगे 16 टांके

Court Sentenced Accused of Rape| image source: IBC24 File Photo

Modified Date: January 24, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: January 24, 2025 11:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पति, देवर और सास के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज
  • दोनों होंठों को अपने दांतों से काटा

मथुरा (उप्र): UP Crime News, उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के एक गांव में शुक्रवार को पत्नी और पति के बीच हुए झगड़े ने एक भयानक मोड़ ले लिया, जिसमें पति ने अपनी पत्नी के होंठ कथित तौर पर अपने दांतों से काट लिए। इसके बाद महिला के होंठों में 16 टांके लगाने पड़े। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता पुलिस को अपनी आपबीती बोलकर नहीं बता सकी, इसलिए उसने कागज पर पूरी घटना लिख कर​दी। उसने अपने पति, देवर और सास के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

मगोर्रा के थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि नगला भूचन निवासी महिला का आरोप है कि आज शाम उसका पति घर आया और उससे झगड़ने लगा और शांत होने के लिए कहने पर मारपीट करने लगा। उनके मुताबिक, महिला ने कहा कि इसी बीच उसने अचानक उसके दोनों होंठों को अपने दांतों से काट लिया जिनसे खून बहने लगा। घर पर मौजूद उसकी बहन जब बीच-बचाव कराने आई तो उससे भी मारपीट की गई।

read more:  Cash incentive to girl students: छात्राओं को एक-एक हजार रुपये.. मुख्यमंत्री ने किया स्कूलों का निरीक्षण, 50 मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा

 ⁠

उसका दावा है कि जब उसने पति की करतूत की शिकायत सास व देवर से की तो उन्होंने भी उल्टे उसी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में पता चलने पर उसके पिता उसे थाने ले गए और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक उसके होठों पर 16 टांके आए हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पति-पत्नी में घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना के बाद से ही पति, देवर व सास घर से गायब हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

read more:  Dayaldas Baghel Did Griha Pravesh: चुनाव से पहले प्रदेश के इस मंत्री ने किया नए घर में प्रवेश.. आप भी देखें इस शानदार बंगले की एक झलक

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com