Cash incentive to girl students: छात्राओं को एक-एक हजार रुपये.. मुख्यमंत्री ने किया स्कूलों का निरीक्षण, 50 मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा

हिमाचल: मुख्यमंत्री ने स्कूलों का निरीक्षण किया, प्रत्येक छात्रा को 1000 रुपये देने की घोषणा की

Cash incentive to girl students: छात्राओं को एक-एक हजार रुपये.. मुख्यमंत्री ने किया स्कूलों का निरीक्षण, 50 मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा

Cash incentive to girl students || Image- CM Sukkhu Twitter

Modified Date: January 24, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: January 24, 2025 10:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए उठाये जायेंगे निर्णायक कदम
  • एक्पोजर विजिट पर भी भेजे गए स्टूडेंट्स
  • शिक्षा नीति-योजनाओं में सुधार का संकल्प भी दोहराया

Cash incentive to girl students : धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर कांगड़ा के धर्मशाला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दौरा किया तथा स्कूल में नामांकित सभी 351 लड़कियों को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की। छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने राज्य में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने का अपना संकल्प व्यक्त किया।

Read More: Chhattisagrh Naxalites Latest News: : सरेंडर करो या फिर सीधे ढेर!.. बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार, नारायणपुर में 9 ने डाले पुलिस के सामने हथियार

उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई के अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया और इन स्कूलों के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी को स्वीकार किया। सुक्खू ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है और कहा कि इससे उन्हें जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनने में मदद मिलेगी।

 ⁠

Cash incentive to girl students : उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा और सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने धर्मशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) का भी दौरा किया और विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा की।

Read More: Recruitment exams postponed in CG: छत्तीसगढ़ के युवाओं को चुनावी झटका.. निकाय इलेक्शन के चलते स्थगित हुई विभागीय परीक्षाएं, आदेश जारी..

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सैकड़ों रिक्त शिक्षण पदों को भरा है और उप निदेशकों को पदोन्नत किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को बच्चों को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए ‘एक्सपोजर विजिट’ पर भी भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 50 मेधावी छात्रों को जल्द ही विदेश भी भेजा जाएगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown