Dhirendra Shastri Samosa Video: लोगों की पर्ची निकालने वाले धीरेंद्र शास्त्री भी खा गए गच्चा, आग बबुला होकर श्रद्धालुओं को लगाई फटकार, देखिए वीडियो

दिल्ली से वृंदावन तक चल रही बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ने पूरे उत्तर भारत में सनसनी मचा दी है। पदयात्रा के दौरान अव्‍यवस्‍था के चलते पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री को नाश्‍ते को लेकर श्रद्धालुओं से अपील करनी पड़ी है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

Dhirendra Shastri Samosa Video: लोगों की पर्ची निकालने वाले धीरेंद्र शास्त्री भी खा गए गच्चा, आग बबुला होकर श्रद्धालुओं को लगाई फटकार, देखिए वीडियो

dhirendra shastri samosa / image source: DHIRENDRA SHASTRI instagram handle

Modified Date: November 10, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: November 10, 2025 12:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक चल रही है।
  • श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी भारी कि अव्यवस्था का मंजर देखने को मिला।
  • बाबा ने हंसते हुए कहा कि कुछ पदयात्री जलपान साफ कर आगे निकल जाते हैं।

Dhirendra Shastri Samosa Video: मथुरा: दिल्ली से वृंदावन तक चल रही बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ने पूरे उत्तर भारत में सनसनी मचा दी है। 7 नवंबर को शुरू हुई यह पदयात्रा आठ नवंबर को फरीदाबाद पहुंची। इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहे। साथ ही, क्रिकेटर उमेश यादव, शिखर धवन और रेसलर खली जैसे प्रसिद्ध हस्तियों ने पदयात्रा को समर्थन देने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अव्‍यवस्‍था के चलते पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री को नाश्‍ते को लेकर श्रद्धालुओं से अपील करनी पड़ी है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

‘पदयात्रा पहुंचने से पहले भंडारे में पहुंच जा रहे लोग’

Dhirendra Shastri Appeal: पदयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी भारी थी कि अव्यवस्था की वजह से धीरेंद्र शास्त्री को नाश्ते को लेकर श्रद्धालुओं से विशेष अपील करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने हंसते हुए कहा कि “कुछ पदयात्री इतने होशियार हैं कि वे हमसे आगे निकल जाते हैं। रास्‍ते में जहाँ भी जलपान का प्रबंध होता है, वे चाट-पकौड़ी साफ कर देते हैं। आज की पूरी पदयात्रा में हमें दोना और बोतलें ऐसी कुचली मिलीं जैसे उन पर भीड़ चढ़ गई हो।”

समोसे और जलपान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि आयोजकों ने उन्हें बताया कि “सड़क पर समोसे और जलपान के बचे हिस्से पदयात्रियों के पेट में चले गए। हमने कहा कि पदयात्रा में हम भी शामिल हैं, तो कहा गया कि आपसे आगे और बड़े लोग हैं।” उन्होंने श्रद्धालुओं से विनम्रता से अपील की कि कृपया जलपान और भंडारे में संयम रखें, ताकि सभी श्रद्धालु व्यवस्थित तरीके से यात्रा का आनंद ले सकें।

दिल्ली से वृंदावन तक यात्रा कर रहे शास्त्री

पदयात्रा अभी पूरी नहीं हुई है। धीरेंद्र शास्त्री और श्रद्धालु दिल्ली से वृंदावन तक लगभग 170 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में अपने समापन तक पहुंचेगी। यात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के छह जिलों से होकर गुजर रही है और इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।