Fire in Premanand Ji Maharaj Flat: संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, देर रात मची अफरा-तफरी, सामने आया आगजनी का वीडियो
Fire in Premanand Ji Maharaj Flat: संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, देर रात मची अफरा-तफरी, सामने आया आगजनी का वीडियो
- प्रेमानंद जी महाराज अब इस फ्लैट में लगी आग
- फ्लैट के शीशे तोड़े और समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया
- आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताई जा रही
पवन शर्मा, मथुरा: Fire in Premanand Ji Maharaj Flat वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उनके श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि आग लगने के दौरान प्रेमानंद महाराज फ्लैट में मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम फ्लैट के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया।
प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग
Fire in Premanand Ji Maharaj Flat मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की है जब श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। बताया गया कि प्रेमानंद जी महाराज कुछ समय पूर्व तक यहां निवास करते थे लेकिन प्रेमानंद जी महाराज अब केलीकुंज स्थित आश्रम में निवास करते हैं। वहीं, आग की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ आ गई थी।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
हालांकि आगजनी की घटना से किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। लेकिन आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
- iran violence news: अब तक 116 की मौत, 2600 से ज्यादा लोग हिरासत में, ईरान में अब तक क्या-क्या हुआ जानें यहां
- Mona Ke Kutte Ka Naam Kya Hai? मोना के कुत्ते का नाम शेरू या राम? पूछने वाली टीचर को निकाला जाएगा नौकरी से, स्पष्टीकरण देकर बताया क्यों हुई ऐसी गलती
- Weather Update Today: राजधानी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अभी और तड़पाएगी सर्दी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Facebook


