iran violence news: अब तक 116 की मौत, 2600 से ज्यादा लोग हिरासत में, ईरान में अब तक क्या-क्या हुआ जानें यहां

iran violence news: ईरान में पिछले दो सप्ताह से ज्यादा समय से प्रदर्शन जारी है। अब तक हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है।

iran violence news: अब तक 116 की मौत, 2600 से ज्यादा लोग हिरासत में, ईरान में अब तक क्या-क्या हुआ जानें यहां

iran violence news/Image Credit: X Handle

Modified Date: January 11, 2026 / 10:25 am IST
Published Date: January 11, 2026 10:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • ईरान में पिछले दो सप्ताह से ज्यादा समय से प्रदर्शन जारी है।
  • राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा।
  • प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है।

iran violence news: नई दिल्ली: ईरान में पिछले दो सप्ताह से ज्यादा समय से प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। दो सप्ताह से जारी इन विरोध प्रदर्शनों के (iran violence news) दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। अमेरिका की एक मानवाधिकार संस्था ने यह जानकारी दी। प्रदर्शन के मद्देनजर ईरान में इंटरनेट और फोन लाइन काट दी गई है, जिससे प्रदर्शन का वास्तविक अनुमान लगाने में मुश्किल आ रही है।

116 की मौत, हिरासत में 2600 से ज्यादा लोग (iran violence news)

iran violence news:  हालांकि, अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी’के अनुसार, प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है और 2,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। ईरान का सरकारी टीवी प्रदर्शनकारियों को ‘‘आतंकवादी’’ के रूप में चित्रित कर रहा है और सुरक्षा बलों के कर्मियों के हताहत होने की जानकारी दे कर रहा है। (iran violence update) हालांकि, इसने यह भी स्वीकार किया कि विरोध प्रदर्शन रविवार सुबह तक जारी रहे। इसने तेहरान और उत्तर-पूर्व में स्थित शहर मशहद में प्रदर्शन होने की जानकारी दी।

खामेनेई ने कड़ी कार्रवाई के दिए संकेत (iran violence)

iran violence news:  अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने शनिवार को चेतावनी दी कि प्रदर्शनों में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘‘अल्लाह का शत्रु’’ माना जाएगा और इसके लिए मृत्युदंड का भी प्रावधान है। (iran violence) ईरान के सरकारी टेलीविजन द्वारा प्रसारित बयान में कहा गया है कि ‘‘दंगाइयों की मदद करने वालों’’ को भी इस आरोप का सामना करना पड़ेगा।

 ⁠

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया प्रदर्शनकारियों का समर्थन

iran violence news:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को समर्थन देते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘ईरान आजादी चाहता है जो शायद उसने पहले कभी नहीं देखी थी (iran violence news)। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।’’अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने शनिवार रात को बताया कि ट्रंप को ईरान पर हमले के लिए सैन्य विकल्प दिए गए थे लेकिन उन्होंने अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.