Mona Ke Kutte Ka Naam Kya Hai? मोना के कुत्ते का नाम शेरू या राम? पूछने वाली टीचर को निकाला जाएगा नौकरी से, स्पष्टीकरण देकर बताया क्यों हुई ऐसी गलती
Mona Ke Kutte Ka Naam Kya Hai? मोना के कुत्ते का नाम शेरू या राम? पूछने वाली टीचर को निकाला जाएगा नौकरी से, स्पष्टीकरण देकर बताया क्यों हुई ऐसी गलती
Mona Ke Kutte Ka Naam Kya Hai? मोना के कुत्ते का नाम शेरू या राम? पूछने वाली टीचर को निकाला जाएगा नौकरी से / Image: IBC24 CustomizedMona Ke Kutte Ka Naam Kya Hai? मोना के कुत्ते का नाम शेरू या राम? पूछने वाली टीचर को निकाला जाएगा नौकरी से / Image: IBC24 Customized
- मॉडरेटर नम्रता वर्मा को नौकरी से निकालने की प्रक्रिया शुरू
- प्रश्न पत्र में पूछा गया था कि "मोना के कुत्ते का नाम क्या है?"
- शिक्षिका ने सफाई दी कि वह 'Ramu' लिखना चाहती थीं
रायपुर: Mona Ke Kutte Ka Naam Kya Hai? कक्षा चौथी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में मोना के कुत्ते का नाम शेरू या राम? मामले पर रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। मामले में कार्रवाई करते हुए जिले के प्राथमिक स्कूल खपरी के हेड मास्टर शिखा सोनी को निलंबित कर दिया गया है और पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा सहायक शिक्षक (संविदा) को सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जा रहीं है।
प्रश्नपत्र बनाने वाली शिक्षिका की जाएगी नौकरी
Mona Ke Kutte Ka Naam Kya Hai? वहीं, रायपुर DEO ने अनुभवी शिक्षक चयन नहीं करने पर तिल्दा BEO और सहीं मॉडरेटर शिक्षक का चयन नहीं करने पर प्राचार्य, शहीद स्मारक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय, रायपुर को भी चेतावनी पत्र जारी किया गया। इससे पहले इन शिक्षकों के खिलाफ जांच समिति बनाई गई थी, जिसके अनुसार शिक्षा सत्र 2025-26 में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा के कक्षा 4थी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में “मोना के कुत्ते का नाम क्या है? उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए गए, जिसमे शेरू के साथ राम नाम का विकल्प भी है।
जांच समिति ने पाई खामी
बता दें कि राम हिन्दु धर्म के आराध्य देव हैं, विकल्प के रूप में राम का विकल्प देने से धार्मिक भावना आहत हुई है। शिकायत की जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय कमेटी के अभिमत अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने कार्रवाई की।
ऑप्शन क्यों दिया ‘राम’ का नाम
उक्त प्रकरण में दोषी शिक्षिका शिखा सोनी ने अपने स्पष्टीकरण में भूल स्वीकार करते हुए बताया कि एक प्रश्न के विकल्प में रामू (रामू) के स्थान पर राम (राम) शब्द अंकित हो गया। जो कि अज्ञानतावश में अंकन हुई है। मेरे द्वारा रामू (रामू) में यू (यू) छूट गया। पुनः अवलोकन करने पर भी मेरा ध्यान त्रुटि में नहीं गया। मेरा उद्देश्य किसी भी प्रकार धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना या किसी धर्म/समुदाय का अपमान करना कदापि नहीं था। प्रश्न निर्माण के समय यह शब्द त्रुटिवश अंकित हो गया, जिस पर मेरा ध्यान नहीं जा सका। इसके लिए मैं खेद प्रकट करती हूं, और क्षमा प्रार्थी हूँ। इसी प्रकार नम्रता वर्मा सहायक शिक्षक (संविदा) में अपने स्पष्टीकरण में भूलवश एक विकल्प राम को ठीक से नहीं देख पाने के कारण माफी मांगी है।
ये भी पढ़ें
- Weather Update Today: राजधानी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अभी और तड़पाएगी सर्दी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- Today Live News and Updates 11th January 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म पर सभी की निगाहें टिकीं, मैच 1:30 बजे से
- Police Man Viral Video: राजधानी में खाकी हुई शर्मसार! नश में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रोड में की ये घटिया हरकत, पीछे खड़ा साथी भी नहीं रोक पाया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Facebook


