Vrindavan Temple Prasad: तिरुपति के बाद यूपी के अब इस मंदिर के प्रसाद को लेकर विवाद, सपा सांसद डिंपल यादव ने खड़े किए सवाल
Vrindavan Temple Prasad: तिरुपति के बाद यूपी के अब इस मंदिर के प्रसाद को लेकर विवाद, सपा सांसद डिंपल यादव ने खड़े किए सवाल
Vrindavan Temple Prasad
Vrindavan Temple Prasad: उत्तर प्रदेश। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में जावनरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले के बाद अब कई मंदिर में बाहर के प्रसाद पर बैन लगा दिया गया है। इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मथुरा वृंदावन में प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read More: Outside Prasad Ban in Mankameshwar Mandir: राजधानी के इस मंदिर में बाहरी प्रसाद पर लगा बैन, केवल इन चीजों का लगा सकेंगे भोग
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, ‘वृंदावन में भी ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मुझे लगता है कि अब विभाग को कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए।’
Read More: Lucknow ka Salman Khan: खुद को लखनऊ का ‘सलमान खान’ बता रहा ये शख्स, कहीं भी कपड़े उताकर करने लगता है ये काम, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए जाने वाले ‘प्रसादम’ में कथित रूप से जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की खबर आने के बाद लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर बैन लगा दिया है। इधर, मथुरा से पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जगहों पर से प्रसाद के रूप में बिक रहे पदार्थों के कुल 13 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर एवं गोवर्धन के दानघाटी मंदिर के बाहर स्थित दुकानों पर से ये नमूने लिये गये हैं।
#WATCH | Mainpuri, Uttar Pradesh | On the Tirupati Laddu Prasadam row, SP MP Dimple Yadav says, “… No cognisance is being taken about the adulteration in the common man’s food… An inquiry should be carried out into this sensitive matter. We have heard about a similar incident… pic.twitter.com/qFCkBMo6Zs
— ANI (@ANI) September 22, 2024

Facebook



