FIR Against BJP 3 leaders : रेप के मामले को सेटलमेंट करने पीड़िता के घर पहुंचे तीन BJP नेता, युवती ने चुपके से बना लिया वीडियो, FIR दर्ज

आरोप है कि आरोपी के पक्ष में कुछ भाजपा नेता पीड़िता के घर पहुंचे और उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। (FIR Against 3 BJP  leaders mau)  पीड़िता ने इस कथित दबाव की पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

FIR Against BJP 3 leaders : रेप के मामले को सेटलमेंट करने पीड़िता के घर पहुंचे तीन BJP नेता, युवती ने चुपके से बना लिया वीडियो, FIR दर्ज

FIR Against BJP 3 leaders, image source; virla video grab

Modified Date: January 27, 2026 / 10:27 pm IST
Published Date: January 27, 2026 10:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप
  • समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • मामले में पुलिस अधिकारी का बयान
  • बीजेपी नेता सहित 3 पर केस दर्ज

Mau news: उत्तर प्रदेश के मऊ से सामने आए यौन शोषण के सनसनीखेज मामले ने राजनेताओं पर भी सवाल उठा दिया है। रेप पीड़िता पर कथित दबाव और उसका वीडियो वायरल होते ही यह केस प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गया है। (mau girl rape case) इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, (FIR Against BJP 3 leaders) जिनमें भाजपा के दो नेता भी बताए जा रहे हैं।

दरअसल, यह मामला मऊ जिले के थाना सराय लखंसी क्षेत्र का है। यहां डूडा विभाग में तैनात रहे इंजीनियर अंकित सिंह पर उसकी पूर्व महिला सहकर्मी ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई करते हुए 23 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। (mau girl rape case) इसके बाद माना जा रहा था कि मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा और आरोप सही पाए जाते हैं तो कानून अपना काम करेगा।

मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप

वहीं इसी बीच मामले ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। (mau girl rape case) आरोप है कि आरोपी के पक्ष में कुछ भाजपा नेता पीड़िता के घर पहुंचे और उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। (FIR Against 3 BJP  leaders mau)  पीड़िता ने इस कथित दबाव की पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।

बीजेपी नेता सहित 3 पर केस दर्ज

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने पीड़िता से प्रार्थना पत्र लिया और दबाव बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। (mau girl rape case) सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे दर्ज हुए इस मुकदमे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ पन्नू, कन्हैया तिवारी और हिमांशु राय के नाम सामने आए हैं।

पीड़ित लड़की का कहना है कि “भाजपा नेताओं ने समझौते के लिए पैसों का भी ऑफर दिया, आरोपी अंकित शादी करे या फिर जेल जाए, मैं समझौता नहीं करूंगी”

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं यह वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। (mau girl rape case) सपा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री महोदय, अगर कोडीन या कोई और नशा उतर गया हो तो इस घटना पर शर्म कर लीजिए। क्या अब भाजपा नेताओं को रेप सेटलमेंट की ड्यूटी दे दी गई है? रेपिस्टों के राज में यूपी को रेप स्टेट और सेटलमेंट स्टेट बना दिया गया है।”

सपा के इस ट्वीट के बाद मऊ जिले की राजनीति और ज्यादा गरमा गई है। (mau girl rape case) विपक्षी दलों के साथ-साथ आम लोग भी खुलकर पीड़िता के समर्थन में सामने आ रहे हैं और निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मामले में पुलिस अधिकारी का बयान

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ दबाव बनाने से संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया है। (FIR Against 3 BJP  leaders mau) मामले की विवेचना की जा रही है और जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला कानून, सत्ता और नैतिकता के टकराव का प्रतीक बन गया है। सवाल यही है कि क्या पीड़िता को बिना किसी दबाव के न्याय मिलेगा, या फिर राजनीतिक रसूख इस मामले की दिशा तय करेगा?

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com