Ghaziabad News: सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में मजार देख भड़की मेयर सुनीता दयाल, ख़ादिम को जमकर सुनाई खरी खोटी… देखें वीडियो

Mayor Sunita Dayal video viral: शुक्रवार को महापौर शहर के निरीक्षण पर निकली हुईं थीं। तभी वहाँ बैठे ख़ादिम को देख लिया। और आड़े हाथो लेकर मेयर ने जमकर खरी खोटी सुनाई।

Ghaziabad News: सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में मजार देख भड़की मेयर सुनीता दयाल, ख़ादिम को जमकर सुनाई खरी खोटी… देखें वीडियो

Ghaziabad Mayor Sunita Dayal video viral, image source: Shakti Singh X

Modified Date: July 4, 2025 / 11:50 pm IST
Published Date: July 4, 2025 11:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध मजार देख कर भड़क उठी महापौर सुनीता दयाल
  • प्रसाद चढ़ाने शख़्स को भी लिया आड़े हाथों
  • अवैध मजार बनाने वाले के खिलाफ FIR भी दर्ज कराने की बात

गाजियाबाद: Ghaziabad News, जीटी रोड पर सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध मजार देखकर शुक्रवार दोपहर महापौर सुनीता दयाल भड़क उठी। उन्होंने मौके पर मजार बनाने वाले और मौके पर मौजूद लोगों को जमकर खरी खोट सुनाई। साथ ही निगम की टीम को अवैध मजार हटाकर मौके पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। महापौर ने अवैध मजार बनाने वाले के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराने की बात कही।

आपको बता दें कि, जीटी रोड पर मोहन नगर की तरफ जाते वक्त शहीद स्थल नया गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से थोड़ा पहले, सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध मजार बना दी गई थी। महापौर ने करीब दो माह पूर्व मजार को हटवाया था। इसके बावजूद दोबारा से मौके पर अवैध मजार बना दी गई, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहे।

Ghaziabad Mayor Sunita Dayal video viral, शुक्रवार को महापौर शहर के निरीक्षण पर निकली हुईं थीं। तभी वहाँ बैठे ख़ादिम को देख लिया। और आड़े हाथो लेकर मेयर ने जमकर खरी खोटी सुनाई। मेयर ने कहा तुझे पहले भी समझाया था, तू यहाँ बैठ अपनी दुकानदारी चमकाने में लगा है। जब तू डासना का रहने वाला है तो वहाँ जाकर बैठ, अभी तेरे ख़िलाफ़ fir करवाती हूँ।

 ⁠

इसी दौरान वहाँ प्रसाद चढ़ाने बरविंदर नामक शख़्स को भी लिया आड़े हाथों, कहा तुझे शर्म नहीं आई यहाँ आने में तेरे से गुरुद्वारे नहीं जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

read more; Durg Teacher Kidnapping: छत्तीसगढ़ में शिक्षक को स्कूल से किया किडनैप! बाइक छीनी, मारपीट की, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों

read more:  भारत वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक दक्षिण की सामूहिक कार्रवाई के पक्ष में: सीतारमण


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com