Ghaziabad Mayor Sunita Dayal video viral, image source: Shakti Singh X
गाजियाबाद: Ghaziabad News, जीटी रोड पर सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध मजार देखकर शुक्रवार दोपहर महापौर सुनीता दयाल भड़क उठी। उन्होंने मौके पर मजार बनाने वाले और मौके पर मौजूद लोगों को जमकर खरी खोट सुनाई। साथ ही निगम की टीम को अवैध मजार हटाकर मौके पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। महापौर ने अवैध मजार बनाने वाले के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराने की बात कही।
आपको बता दें कि, जीटी रोड पर मोहन नगर की तरफ जाते वक्त शहीद स्थल नया गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से थोड़ा पहले, सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध मजार बना दी गई थी। महापौर ने करीब दो माह पूर्व मजार को हटवाया था। इसके बावजूद दोबारा से मौके पर अवैध मजार बना दी गई, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहे।
Ghaziabad Mayor Sunita Dayal video viral, शुक्रवार को महापौर शहर के निरीक्षण पर निकली हुईं थीं। तभी वहाँ बैठे ख़ादिम को देख लिया। और आड़े हाथो लेकर मेयर ने जमकर खरी खोटी सुनाई। मेयर ने कहा तुझे पहले भी समझाया था, तू यहाँ बैठ अपनी दुकानदारी चमकाने में लगा है। जब तू डासना का रहने वाला है तो वहाँ जाकर बैठ, अभी तेरे ख़िलाफ़ fir करवाती हूँ।
इसी दौरान वहाँ प्रसाद चढ़ाने बरविंदर नामक शख़्स को भी लिया आड़े हाथों, कहा तुझे शर्म नहीं आई यहाँ आने में तेरे से गुरुद्वारे नहीं जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गाजियाबाद
मेयर सुनीता दयाल सड़क किनारे मजार देख भड़की।
वहाँ बैठे ख़ादिम को देख लिया आड़े हाथो मेयर ने जमकर सुनाई खरी खोटी मेयर ने कहा तुझे पहले भी समझाया था तू यहाँ बैठ अपनी दुकानदारी चमकाने में लगा है जब तू डासना का रहने वाला है तो वहाँ जाकर बैठ,अभी तेरे ख़िलाफ़ करवाती हूँ… pic.twitter.com/BkqCL6KBZg
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) July 4, 2025
read more: भारत वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक दक्षिण की सामूहिक कार्रवाई के पक्ष में: सीतारमण