राज्य के 6 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, निविदा दस्तावेजों को मंत्रिपरिषद ने दी मंजूरी
राज्य के छह जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने सम्बन्धी निविदा दस्तावेज को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दी
Aseem Srivastava made PCCF of Wildlife
लखनऊ । उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने राज्य के छह असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के सम्बन्ध में निविदा दस्तावेज को बुधवार को अनुमोदित कर दिया।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के छह असेवित जिलों बागपत, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज, महोबा एवं हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने के संबंध में निविदा दस्तावेज अनुमोदित कर दिया गया।
अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी झमाझम, जानें आपके मौसम का हाल
उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने केन्द्र सरकार की वीजीएफ (वायबिलिटी गैप फण्डिंग) योजना की उप-योजना-2 के तहत प्रदेश के इन छह असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने के सम्बन्ध में निजी साझीदार के चयन के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित ‘कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज’ की पिछली 28 मार्च को हुई बैठक में अनुमोदित बिडिंग दस्तावेजों को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि सरकार की प्राथमिकता उन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की है, जहां शासकीय अथवा निजी क्षेत्र के तहत कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। मंत्रिपरिषद ने मथुरा जिले में वर्ष 2009 से बन्द छाता की पुरानी चीनी मिल के स्थान पर आधुनिक इण्टीग्रेटेड शुगर कॉम्पलेक्स की स्थापना एवं अन्य निर्णय किया गया है।

Facebook



