मेरठ की लड़की ने अपहरण का आरोप लगाया, पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया

मेरठ की लड़की ने अपहरण का आरोप लगाया, पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 11:41 PM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 11:41 PM IST

मेरठ, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि कार सवार लोगों ने दिनदहाड़े उसे अगवा कर लिया। हालांकि पुलिस इस घटना को ‘‘संदिग्ध’’ मान रही है।

पुलिस के अनुसार, अब तक हुई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना संदिग्ध है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के अनुसार, छात्रा और उसके परिजन सोमवार रात करीब 11 बजे थाने पहुंचे। छात्रा ने आरोप लगाया कि कार सवार कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया, लेकिन वह किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली।

इस संबंध में इन लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी।

पुलिस के अनुसार, कथित घटना की प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि छात्रा की कुछ समय से एक युवक के साथ ‘‘दोस्ती’’ थी। इस युवक ने हाल ही में छात्रा से बातचीत बंद कर किसी दूसरी छात्रा से बात शुरू कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा सोमवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए गई और उसका इरादा आत्महत्या करना था, मगर उसने ऐसा नहीं किया।

अधिकारी के अनुसार, छात्रा के दावों की सत्यता की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल, घटना के संबंध में विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि इस बात पर भी गौर किया जाएगा कि क्या कथित घटना उस युवक से बदला लेने के लिए रची गई जिसका पहले छात्रा के साथ ‘‘दोस्ताना’’ संबंध था।

भाषा सलीम रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

ताजा खबर