Meerut Encounter News: मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी को मिली खौफनाक सजा, पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

Meerut Encounter News: मेरठ जिले में सोमवार सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश की मौत हो गई। आरोपी पर दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 11:17 AM IST

Bijapur Naxal News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मेरठ जिले में सोमवार सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश की मौत हो गई।
  • आरोपी पर दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म सहित सात संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।
  • इलाज के दौरान आरोपी ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

Meerut Encounter News: मेरठ: मेरठ जिले में सोमवार सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश की मौत हो गई। आरोपी पर दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म सहित सात संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि, मुठभेड़ सरूरपुर थाना क्षेत्र में सरधना-बिनोली मार्ग के पास हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया, मगर युवक ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। ताडा के अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी जिससे वह बाल-बाल बच गया।

यह भी पढ़ें: Vijay Sharma Latest Statement: आरएसएस पर बैन की मांग.. गृहमंत्री विजय शर्मा का कांग्रेस पर हमला, पूछा, ‘किस आधार पर ऐसी मांग की जा रही है?’

इलाज के दौरान हुई मौत

Meerut Encounter News: ताडा ने बताया कि घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी की पहचान शहजाद उर्फ निक्की (35) के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह मेरठ के मोहम्मदपुर साकिस्त गांव का रहने वाला था। एसएसपी के अनुसार शहजाद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह नौ महीने से फरार था। वह हाल में पांच वर्ष की एक बालिका से दुष्कर्म के मामले में वांछित था। इससे पहले भी वह एक अन्य बालिका से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका था। उन्होंने बताया कि शनिवार रात उसने पीड़ित बच्ची के परिजनों को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी और उनके घर पर गोलियां भी चलायी थीं। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।