मेरठ में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की
मेरठ में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की
मेरठ (उप्र), 17 नवंबर (भाषा) मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
करीब 19 सेकंड के वीडियो में पांच हमलावर तीन युवकों को घेरकर धारदार हथियारों, लाठियों और लोहे की रॉड से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो हमलावर नकाब पहने हुए हैं, जबकि तीन के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को जमीन पर गिराकर उसके चेहरे पर लात मारी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना छह नवंबर की बताई जा रही है और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा, “घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है। वीडियो का तकनीकी विश्लेषण कराया जा रहा है और इसमें दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट की घटना किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की कई टीम वीडियो में दिख रहे हमलावरों का सुराग जुटाने में लगी हैं।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



